अंबेडकर नगर, नवम्बर 18 -- सद्दरपुर, संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कालेज इनामीपुर टांडा में मंगलवार को जनपद स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रधानाचार्या प्रमिला यादव, डा तारा वर्मा व प्रवीण कुमार गुप्त ने संयुक्त रूप से की। विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल ने बताया कि प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग से 14 क्रियाशील माडलों में आदर्श, नूर सबा, अनुष्का, जोया शहीम, साइस्ता, अंशिका वर्मा, मित्रसेन, फिजा फात्मा, अमित कुमार, जूनियर से 14 स्थिर माडलों में आशुतोष, अजीत, मानवी यादव, प्रियांशी जायसवाल, मुस्कान, प्रिया भारती, शाहिल कुमार, सीनियर वर्ग से 14 क्रियाशील माडलों में सत्यम, सुचेता वर्मा, रिया यादव, अनुष्का वर्मा, सोनाक्षी, सृष्टि, इरम, लाएबा नूर, प्रियांशु वर्मा, कृष्ण प्रकाश एवं शिक्षक संवर्ग में छाया देवी, ...