सीतापुर, अगस्त 6 -- कल्ली, संवाददाता। राजकीय कन्या इंटर कालेज मिश्रिख छात्रावास में खाने में कीड़े निकालने का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान छात्रावास में मौजूद आधा सैकड़ा से अधिक इंटर की छात्राओं ने विरोध किया। उन्होंने अभिभावकों को बताया कि खाने में लगातार कीड़े निकल रहे हैं। जिसकी शिकायत पहले की जा चुकी है कोई सुनने वाला नहीं है। जिला पंचायत सदस्य सुनीता चौधरी छात्रावास छात्राओं के अभिभावकों के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने मौके का हाल जाना। कई छात्राओं से पूछताछ की तो कीड़े निकालने की बात सामने आई। छात्रावास में मौजूद छात्राओं का कहना है दाल चावल में लगातार कीड़े निकल रहे हैं। एसडीएम मिश्रिख शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नोटिस दी गई है। डीआईओएस राजेंद्र सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में नहीं है। ऐसा हुआ ...