प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में बुधवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी, विशिष्ट अतिथि यूपी बोर्ड के पूर्व सचिव व विद्या भारती (पूर्वी उत्तर प्रदेश) के अध्यक्ष दिव्यकांत शुक्ल, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक आरएन विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से मोह लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने पिछले सत्र में कक्षा छह से 12 तक हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम की प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं, राज्य स्तर पर क्रिकेट टीम में चयनित रानी यादव व कराटे में चयनित रितु पटेल, मंडल स्तरीय कबड्डी ट...