लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 16 -- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार को वार्षिकोत्सव, छात्रा अलंकरण एवं पुरातन छात्रा सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक योगेश वर्मा उपस्थित रहे, जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि योगेश वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। शिक्षा के साथ संस्कार और आत्मविश्वास ही उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं। विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार मिश्रा ने छात्राओं को पाठ्यक्रम और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समारोह के दौरान विद्यालय की मेधावी छात्राओं को शैक्षिक उत्कृष्टता, खेलकूद, सांस्कृतिक ...