अमरोहा, दिसम्बर 20 -- अमरोहा, संवाददाता। कोहरे की शुरुआत संग शहर में चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित इजाफा हो रहा है। पुलिस डाल-डाल और चोर पात-पात वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है। हालात ये हैं कि चोरी की पिछली तमाम घटनाएं अभी खुलासे के इंतजार में है तो वहीं अगली घटनाएं पुलिस के सामने चुनौती बनकर खड़ी हो रही हैं। बेखौफ चोरों ने अब जीजीआईसी को अपना निशाना बना लिया। टायलेट ब्लॉक में घुसकर हजारों रुपये की कीमत का सामान चोरी कर लिया। इतना ही नहीं चोर मंहगी टोटियां भी उखाड़ ले गए। जानकारी पर कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया। प्रधानाचार्या ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र में जोया ओवरब्रिज के नीचे स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) की है। छात्राओं की सुविधा के लिए कॉलेज परिसर में लग्जरी टॉयले...