सुल्तानपुर, अगस्त 6 -- सुलतानपुर,संवाददाता। शहर स्थित पीएम श्री केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा रैली एवं राखी निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया। जीजीआईसी ने एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया। इस तिरंगा रैली में विद्यालय की लगभग 500 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। रैली में छात्राओं ने अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज थामे देशभक्ति के नारों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय तक गईं। जिससे समूचा वातावरण राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया। रैली का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, देशप्रेम तथा तिरंगे के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना है। विद्यालय परिसर में छात्राओं के लिए राखी बनाने की कार्यशाला भी आयोजित की गई। कार्यशाला में छात्राओं ने पारंपरिक एवं नवाचारी तरीके से सुंदर-सुंदर राखियां तैयार...