गाज़ियाबाद, जून 6 -- गाजियाबाद। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विजयनगर में चल रहे समर कैंप के तहत शुक्रवार को छात्राओं को सिटी फॉरेस्ट का भ्रमण कराया गया। एडवेंचर से भरपूर इस भ्रमण में छात्राओं ने खूब मस्ती की। पेड़ पौधों से घिरे जंगल में छात्राओं ने विभिन्न खेल खेले। एक-दूसरे संग सेल्फी लेकर भ्रमण को यादगार बनाया। प्रधानाचार्य डॉ. विभा चौहान ने छात्राओं को प्रकृति, पेड़ पौधों का महत्व बताया तथा पर्यावरण संरक्षण में इनकी भूमिका को बताते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। भ्रमण के दौरान स्कूल के साथ शिक्षक और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...