रुद्रपुर, दिसम्बर 2 -- किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने बताया कि राजकीय कन्या इंटर कॉलेज किच्छा में 5.72 करोड़ की लागत से नए भवनों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का आभार जताया। मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक बेहड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रत्येक विधायक से दस विकास कार्यों का प्रस्ताव मांगा था। इसी क्रम में उन्होंने छात्राओं के लिए नए इंटर कॉलेज की मांग रखी थी। सर्वे के बाद नया इंटर कॉलेज स्वीकृत करना संभव न होने पर सरकार ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में नए भवन के निर्माण की मंजूरी दी। शासन ने इसके लिए 5.72 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, जिसमें से पहली किस्त के रूप में 2.29 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। योजना के तहत तीन मंजिला भवन ...