चम्पावत, जुलाई 20 -- लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट में जीजीआईसी काकड़ में महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों के कई पद लंबे समय से रिक्त होने से बालिकाओं की पढ़ाई प्रभावित हो गई है। जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने शिक्षा विभाग व शासन से शीघ्र विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती करने की मांग की है। पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने बताया कि विकासखंड के राजकीय बालिका इंटर कालेज काकड़ में 135 छात्राएं अध्ययनरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...