रुद्रपुर, मई 22 -- रुद्रपुर। परिवारिक विवाद के चलते साली पर अपने बेटे और एक साथी के साथ मिलकर जीजा से मारपीट करने का आरोप लगा है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी साली समेत तीन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फौजी मटकोटा भूरारानी निवासी अनिल कुमार पुत्र टीका राम ने कोर्ट में दिए पत्र में कहा कि उनका अपनी पत्नी पूनम के साथ रुद्रपुर कोर्ट में वाद विचाराधीन है। इससे उसकी पत्नी, साली लक्ष्मी, साली का बेटा प्रेम और भूरारानी निवासी शादी करने वाला बिचौलिया भूरारानी निवासी फरेन्द्र नाथ गुप्ता उससे रंजिश रखते हैं। आरोप था कि 22 सितंबर 2024 दोपहर में भंजुराम इंटर कॉलेज के पास लक्ष्मी ने अपने बेटे प्रेम ने उसके साथ मारपीट की। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...