हरिद्वार, जनवरी 14 -- पथरी क्षेत्र में पत्नी से हुए झगड़े के बाद सालों ने अपने जीजा और उसकी मां के साथ मारपीट कर दी। घटना में युवक का हाथ फ्रैक्चर हो गया, जबकि बीच-बचाव करने आई उसकी मां को भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुरुषोत्तम नगर, पथरी निवासी राजन पुत्र राजपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सात जनवरी की दोपहर करीब तीन बजे उसका अपनी पत्नी के साथ किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद पत्नी अपने मायके पक्ष को फोन पर जानकारी देने लगी। शाम करीब 4:20 बजे उसकी पत्नी का भाई नितिन और उसका एक अन्य रिश्तेदार बाबूराम, दोनों निवासी शिकारपुर थाना मंगलौर, उसके घर पहुंच गए। आरोप है कि घर पहुंचते ही दोनों ने बिना किसी बातचीत के गाली-गलौच शुरू कर दी और उसके...