निज संवाददाता, सितम्बर 14 -- नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में महादलित परिवार की 14 वर्षीया किशोरी के साथ टोले के ही कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना शनिवार की शाम महादलित टोले से करीब एक किलोमीटर दूर सकरी नदी के किनारे बधार की बतायी जाती है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपितों में से एक को छापेमारी कर देर रात गांव से गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि घटना के वक्त किशोरी अपनी सहेलियों के साथ बधार में जलावन के लिए लकड़ी चुनने गयी थी। इसी दौरान उसे प्यास लगी। उसने बधार में बैठकर कथित रूप से शराब पी रहे रिश्ते में जीजा से पीने के लिए पानी मांगा। पीड़िता की मां का आरोप है कि जीजा व उसके अन्य साथियों ने उसे पानी की जगह जबरन शराब पिला दिया और सुनसान जगह पर ले जाकर चारों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। सहेलियों द्...