नई दिल्ली, मार्च 5 -- क्या किसी व्यक्ति को किसी शादीशुदा महिला के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने का कोई कानूनी अधिकार है? आइए जानते इस पर कोर्ट और कानून की क्या राय है। राजस्थान हाईकोर्ट ने ऐसे ही एक मामले में अहम फैसला सुनाते हुए स्थिति स्पष्ट करने के साथ ही याचिकाकर्ता पर जुर्माना भी लगाया है। राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच ने अपनी सगी बहन के साथ लिव-इन रिलेशन रखने वाले व्यक्ति द्वारा दायर याचिका पर जीजा के खिलाफ बंदी प्रत्यक्षीकरण आदेश जारी करने से इनकार कर दिया। व्यक्ति द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया था कि उसकी लिव-इन पार्टनर, जो उसकी सगी बहन लगती है, उसकी किसी अन्य व्यक्ति से शादी हुई है। उसके द्वारा उसे अवैध रूप से हिरासत में रखा गया है। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि किसी व्यक्ति को किसी अन्य व...