प्रयागराज, फरवरी 16 -- मेजा थाना क्षेत्र के मनु का पूरा गांव के सामने बस और बोलेरो की हुई भिड़ंत में मरने वालों में जीजा-साले भी शामिल थे। दोनों एक दोस्त की तरह रहते थे। एक ही कंपनी में काम करते थे। पुलिस ने दसों शवों का पोस्टमार्टम कराया। रविवार तड़के उनके परिजन एंबुलेंस से शव घर ले गए। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजन बिलखते रहे। वहीं, हादसे में घायलों की स्थिति सामान्य बताई गई है। मृतकों में शामिल ईश्वरी प्रसाद, संतोष सोनी, सौरभ सोनी, गंगा दास वर्मा, दीपक वर्मा, राजू साहू, शिवराज राजपूत, भागीरथ जायसवाल, शोभनाथ यादव और अजय बंजारे सभी एक ही गांव के थे। भागीरथ और उनके जीजा ईश्वरी प्रसाद की मौत से दो परिवारों में कोहराम मचा रहा। भागीरथ के दोस्त भदोही निवासी अर्जुन सिंह ने बताया कि लंबे समय से दोनों एक ही कंपनी में मेरे साथ काम करते थे। ईश्वरी प्र...