बरेली, सितम्बर 16 -- नवाबगंज। युवक का अपनी साली से प्रेम हो गया। वह पत्नी को छोड़कर साली को लेकर फरार हो गया। बदले में साला भी जीजा की बहन को अपने साथ ले गया। शिकायत पर पुलिस ने साली और जीजा की बहन को बरामद कर जीजा-साले को पकड़ लिया। दोनों पक्षों के बीच पंचायत के बाद समझौता हो गया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव की युवती का विवाह छह साल पूर्व देवरनिया थाना क्षेत्र के कमालुपुर गांव के युवक से हुआ था। जिससे उसके एक बेटा और एक बेटी है। दो साल पहले जीजा का अपनी साली से प्रेम संबंध हो गया। वहीं जीजा की बहन से उसके साले का प्रेम संबंध हो गया। 23 अगस्त को जीजा साली को लेकर फरार हो गया। जबकि 24 अगस्त को जीजा की बहन को साला ले गया। परेशान युवक की पत्नी ने पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को जीजा की बहन और साली...