रामपुर, जुलाई 23 -- यूपी में अभी बेटे की मंगेतर से पिता और जीजा से साली के प्रेम प्रसंग का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब चाची और भतीजे का कारनामा सामने आ गया। दोनों के प्रेम-प्रसंग की खबर लगते ही क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। नया मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के छत्तरपुर गांव का है। यहां गांव निवासी एक युवक का अपनी चाची के साथ एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार को पति ने दोनों को संदिग्ध हालत में देखा तो हंगामा हुआ था। बुधवार को हुई पंचायत में पत्नी भतीजे को सौंपकर पति बोला जा तू ही संभाल ले अब इसको। फिलहाल चाचा और भतीजा दोनों ही घर से गायब हैं। छत्तरपुर गांव निवासी एक युवक का अपनी चाची के साथ एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों रातों को छुप-छुपकर एक दूसरे से मिला करते थे। बताते हैं सोमवार को दिन पूर्व पति ने ...