कौशाम्बी, मई 18 -- संदीपन घाट थाने के गौसपुर गांव निवासी रामप्रकाश पुत्र रघुवीर पाल मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। उसने बताया कि तीन साल पहले उसे पड़ोसी गांव हुसैनमई का एक युवक अपने जीजा के साथ मिला।उन दोनों ने उससे बताया कि एक कम्पनी है जो तीन लाख रुपये जमा करने पर पांच साल बाद दूना रकम वापस करती है।उसके रुपए जमा करने से इंकार करने पर जीजा-साला ने वादा किया कि उसका रुपया सुरक्षित रहेगा यदि कोई गड़बड़ी होगी तो वह दोनों मय ब्याज के रकम वापस करेंगे। उन दोनों के झांसे में आकर उसने तीन लाख रुपये दे दिया। आरोप है कि समय पूरा हो जाने के बाद अब वह रुपये वापस नहीं कर रहे हैं।शनिवार को पैसे मांगने पर उन्होंनेे उसके साथ गाली गलौच कर उसे जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित युवक ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ मामले की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद प...