वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 11 -- जीजा-साला की इस फर्जी आईएएस-स्टेनो जोड़ी पर करोड़ों की ठगी का आरोप है। इन्होंने और इनके साथियों ने ऐसा तामझाम और भौकाल फैलाया कि बड़े-बड़े लोग उलझ गए। सरकारी नौकरी और ठेके के नाम पर ठगी करने के आरोपी फर्जी आईएएस जीजा, उसके नकली स्टेनो साले और एक अन्य साथी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इसमें से एक फर्जी आईएएस का साला है। फर्जी आईएएस के साथ गिरफ्तार दोनों साथियों में से उसका साला जहां खुद को स्टेनो बताता था, वहीं दूसरा आरोपित गनर बनकर साथ में घूमता था। कई लोगों से ठगी करने वाले इन आरोपितों ने बिहार के मोकामा के व्यापारी मुकुंद से भी दो करोड़ रुपये से अधिक ठगे थे। बिहार चुनाव के दौरान करीब एक करोड़ रुपये के साथ एक व्यापारी के गोरखपुर जंक्शन पर पकड़े जाने के बाद यह मामला उजागर हुआ था। फिर व्यापारी की ...