सैदनगर, जून 28 -- यूपी के रामपुर में जीजा साली के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग का मामला उजागर होने पर पत्नी का पर चढ़ गया। हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद छोटी बहन का हाथ पति के हाथ में देकर विवाहिता बोली जा जीले अपनी जिंदगी...। खुद मायके चली आई। लेकिन विवाहिता के परिजन अब पुलिस की शरण में पहुंच गए हैं। देर रात तक मामले में समझौते के प्रयास जारी रहे। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के दो गांव से जुड़ा हुआ है। मुरसैना चौकी क्षेत्र के एक युवक की शादी 1 वर्ष पूर्व खौद चौकी क्षेत्र की एक युवती के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद युवक का प्रेम प्रसंग अपनी साली के साथ हो गया। धीरे-धीरे जीजा साली का प्यार परवान चढ़ने लगा लेकिन परिजनों को कोई भनक नहीं थी। बताते हैं दो दिन पूर्व पत्नी ने छोटी बहन को अपने पति के साथ संदिग्ध हालात में देखा तो उसके होश उड़ गए। पत्नी ...