कोडरमा, जनवरी 10 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। जयनगर थाना के पिपचो बाजार में हुए संतोष राणा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त गौतम राणा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब तक के अनुसंधान में यह तथ्य सामने आया है कि मृतक सुभाष राणा अपने बहनोई गौतम राणा, उसके फूफेरा भाई श्यामसुंदर राणा तथा विनोद यादव के साथ पिपचो बाजार में शराब पी रहा था। कुछ समय बाद श्यामसुंदर राणा और विनोद यादव वहां से चले गए। इसके बाद सुभाष राणा और गौतम राणा ने फिर शराब पी। इसी दौरान गौतम राणा ने मृतक की पत्नी को लेकर अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान गौतम राणा ने सुबाष राणा के सिर पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पु...