संवाददाता, दिसम्बर 29 -- यूपी के मेरठ के लिसाड़ी गेट में जन्मदिन की पार्टी में बेटी के डांस नाराज पिता ने साले को चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर लहूलुहान कर दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान साले की मौत हो गई। देर रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। गुर्जर चौक निवासी नौशाद ने बताया रविवार रात घर में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। घर पर सलीम पत्नी और बेटियों को लेकर आया था। किसी बात पर साले यूनुस और जीजा सलीम में कहासुनी हो गई। नाराज सलीम बेटियों को लेकर घर चला गया और पत्नी व बेटियों से मारपीट कर दी। पता लगने पर गुलमहर कॉलोनी में सलीम के मकान पर यूनुस और उनका बेटा नौशाद पहुंच गए। दोनों में मारपीट होने लगी तो सलीम ने यूनुस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। नौशाद और यूनुस चाकू लगने से गंभीर रूप से घाय...