देवघर, नवम्बर 7 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार देर शाम रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना सामने आयी। मौसेरे जीजा ने नाबालिग साली से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। जब साली ने इसका विरोध किया तो आरोपी जीजा ने बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, जब घर के अन्य सदस्य बीच-बचाव के लिए पहुंचे, तो आरोपी ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। घटना के बाद घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार आरोपी जीजा रिखिया थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है। पीड़िता का घर व आरोपी का ससुराल एक ही घर के पास है। इस कारण आरोपी का उसके घर अक्सर आना-जाना लगा रहता था। उसी क्रम में बुधवार शाम में भी मौका पाकर आरोपी अपने ससुराल पहुंच गया। उस समय घर पर मौसेरी नाबालिग साली घर पर अकेली थी। परिवार के अ...