संवाददाता, जून 27 -- यूपी के गोरखपुर में एक जीजा ने अपनी साली के साथ कांड पर कांड किया। पहले शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला फिर दो बार जबरन रेप किया। गोरखनाथ थाने में रेप का केस दर्ज होने के बाद ससुराल जाकर माफी मांगने पर साली ने माफ नहीं किया तो गुरुवार को उसने पहले जहर खाया और फिर खुद को चाकू घोंपकर जान देने की कोशिश की। पुलिस ने घायल युवक को गंभीर हालत में बीआडी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया है। आईसीयू में भर्ती युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गोरखपुर के गीडा इलाके के बड़का जीतपुर निवासी बरखू निषाद पर 19 जून को दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया था। रिश्ते में साली लगने वाली युवती गोरखनाथ इलाके में रहती है। उसका आरोप है कि बरखू निषाद के भाई से उसका प्रेम संबंध था। इसकी जानकारी होने के बाद जीजा शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनान...