नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- यूपी में आगरा के फतेहाबाद में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही साली का अपहरण किया फिर उसकी कीमत लगा दी। साली को दो लाख रुपये में बेच दिया। आरोपी अवधेश उर्फ ब्रह्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नागपुर पुलिस उसे अपने साथ ले गई है, जहां इस मामले में पहले से मुकदमा दर्ज है। थाना कपिल नगर नागपुर के उपनिरीक्षक अविनाश संभाराव खटके ने बताया कि मई 2025 में आरोपी अवधेश पुत्र दिमान सिंह निवासी रैपुरा (थाना निबोहरा) ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी साली का अपहरण किया था। इसके बाद उसे राजस्थान में दो लाख रुपये में बेच दिया गया। इस घटना के बाद नागपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। यह भी पढ़ें- यूपी में फिर एनकाउंटर, एसटीएफ ने एक साथ दो बदमाशों टिड्डा और दीनू...