नई दिल्ली, जनवरी 22 -- 1984 में एक हरियाणवी सिनेमा में एक फिल्म आई थी चंद्रावल। एक अनोखी प्रेम कहानी जिसने उस समय के लोगों को अपने किरदारों, गीतों से इतना बांध लिया था कि ट्रक भर कर लोग ये फिल्म देखने जाते थे। फिल्म के बारे में बताने वाले लोगों ने कहा कि उस समय चंद्रावल का इतना क्रेज था कि 80 साल के बुजुर्ग भी थिएटर पहुंचे थे। पॉपुलैरिटी के मामले में ये फिल्म शोले को टक्कर देती थी। फिल्म की कहानी जाट सूरज और गड़िया लोहार की चंद्रावल पर बेस्ड थी। इस फिल्म में ये लीड किरदार ऊषा शर्मा और जगत जाखड ने निभाए थे।फिल्म का बजटफिल्म की लीडिंग हीरोइन ऊषा शर्मा और उनके पति देवी शंकर प्रभाकर ने ही चंद्रावल बनाई। फिल्म के डायरेक्टर थे जयंत प्रभाकर। ऊषा शर्मा के मुताबिक फिल्म की शूटिंग हरियाणा के गुरुग्राम में चली थी और महीने भर के अंदर पूरी भी हो गई थी।...