वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 4 -- ठगी के रोज नए-नए किस्से सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला गोरखपुर में सामने आया है जहां एक ठग ने एक युवती को जीजा जी बनकर फोन किया और झांसे में लेकर 1.65 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। अब युवती ने गोरखपुर के एम्स थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। इस घटना को जो भी सुन रहा है वो परेशान हो जा रहा है। लोगों का कहना है कि ठग यदि इसी तरह सगे-संबंधियों के मुसीबत में होने का हवाला देकर कामयाब होते रहे तो रोजमर्रा की जिंदगी बहुत मुश्किल हो जाएगी। लोगों के मन में अविश्वास बैठ जाएगा। उधर, पुलिस और जानकार लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र की एक महिला को जालसाज ने उसका जीजा बनकर कॉल किया। उसने फोन पर कहा कि जीजा जी बोल रहा हूं.तुम्हार...