बांदा, नवम्बर 28 -- बांदा। संवाददाता बड़े भाई की ससुराल गए एक युवक का शव शुक्रवार सुबह खेत में एक पेड़ पर साड़ी के सहारे लटकता मिला। कुछ ही देर बाद युवक की रिश्ते में 25 वर्षीय साली भी फंदे पर झूल गई। परिजनों ने उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत में मेडिकल कालेज से उसे कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस घटना को कथित प्रेम प्रसंग मानकर जांच में जुटी है। मृतक के पिता ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया और डीएम एसपी के मौके पर आने की मांग भी। जिन्हे सीओ ने समझाकर शांत कराया। जसपुरा थाना क्षेत्र के बरेहटा गांव के मजरा फकीरा डेरा निवासी 28 वर्षीय रामबली पुत्र छंगा निषाद बुधवार की सुबह अपने बड़े भाई रामसहाय की ससुराल मर्का थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव गया था। शुक्रवार की सुबह उसका शव कबीरपुर निवासी फूलचंद के खेत में बबूल के प...