कासगंज, दिसम्बर 4 -- यूपी के कासगंज में शादी समारोह में आए कार सवार लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। कार सवार लोगों ने जीजा को पिटा देखकर सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद डाला। जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के सभी आरोपी फरार हो गए। दरअसल कार से कुछ नाते-रिश्तेदार शादी-समारोह में शामिल होने आए थे। सभी नशे में ध्वस्त थे। एक युवक टहलता दिखाई दिया तो उसके पिता ने उसे टोक दिया और नशे में होने की बात पर उसे एक थप्पड़ जड़ दिया। वहीं गाड़ी में बैठे कुछ रिश्तेदार युवक को पिटता देख रहे थे। पिटने वाला युवक कार सवारों का जीजा बताया जा रहा है। जीजा को थप्पड़ लगते देखकर कार सवार बौखला गए और उन्होंने मैरिज लॉन के बाहर खड़े लोगों को रौंद दिया। जिसमें जीजा के पिता समेत तीन की मौत हो गई। जबकि दो लोग बाल बाल बच गए। पुलिस ने आधा दर्जन कार सवारों के ...