मेरठ, अगस्त 25 -- मेरठ परतापुर पुलिस ने बहनोई से मारपीट करने और आत्महत्या को उकसाने वाले आरोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की बेटी ने अपनी मां, नानी और मामा समेत पांच के खिलाफ परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। परतापुर के शताब्दीनगर निवासी जयवीर ने 27 जून 2025 को पत्नी और ससुराल पक्ष से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था। जयवीर की बेटी मानसी ने 28 जून 2025 को अपनी मां गुडिया, मामा अंकुर समेत पांच के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप लगाया था कि मां के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध हैं और पिता बातचीत का विरोध कर रहे थे। इसी विवाद में 25 जून को मां गुड़िया ने अपने परिजनों को बुलाकर जयवीर के साथ मारपीट की थी। इसी से परेशान होकर जयवीर ने सुसाइड कर लिया था। पुलिस ने मामले में जयवीर के स...