हल्द्वानी, मार्च 2 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। जीजा का नाम लेकर साले ने जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में एक व्यक्ति से 14 लाख रुपये की ठगी कर ली। रजिस्ट्री की बात आने पर साला जमीन के कागज जीजा के लॉकर में रखे होने की बात कहता रहा। मामले में पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में आरके टेंट हाउस रोड कुसुमखेड़ा निवासी वशिष्ट भारद्वाज ने कहा कि अप्रैल 2023 में पुष्कर सिंह नेगी ने ईसाईनगर, लामाचौड़ में उन्हें एक जमीन दिखाई। यह जमीन इंद्रप्रस्थ कॉलोनी डहरिया मुखानी निवासी दलीप सिंह की बताई गई। पुष्कर सिंह नेगी की मौजूदगी में मई 2023 में 8 लाख रुपये दलीप के खाते में डाल दिए गए। जबकि उसी दिन छह लाख नगद भी दिए। रुपये देकर एक माह बीत गए और जब दलीप से जमीन के दस्तावेज मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगा। ...