हाथरस, जून 11 -- - कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने बहन की ससुराल के रहने वाले तीन लोगों पर लगाया आरोप - गाड़ी में बिठाकर बुरी नीयत से छेड़छाड़ करते हुए तमंचा तान कर धमकी दिए जाने का है आरोप - शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी सहपऊ। थाना सहपऊ क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने ससुराल के तीन लोगों पर गाड़ी में बिना कर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। कार सवारों पर तमंचा तान कर धमकी देते हुए जीजा के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने को कहा है, अन्यथा की स्थिति में बहन व बच्चों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने अपनी बहन की ससुराल अलीगढ़ क...