हल्द्वानी, मई 23 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। जीजा से मारपीट करने वाले तीन भाइयों के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीती 18 मई को अपनी बहन से विवाद की सूचना पर तीनों आरोपियों ने गफूर बस्ती निवासी अपने जीजा को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। अगले दिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। पुलिस तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। जैताती, बाराबंकी यूपी निवासी मुख्तियार ने वनभूलपुरा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका 27 साल का बेटा अमरीका, हल्द्वानी की गफूर बस्ती में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। वह कबाड़ बीनने का काम करता था। 18 मई को उसका किसी बात को लेकर पत्नी आशा से विवाद हो गया था। आरोप है कि पत्नी ने इसकी शिकायत अपने तीनों भाइयों से कर दी। जिसके बाद पत्नी के तीन भाइयों ने रात में आकर अपने जीजा अमरीक...