मैनपुरी, नवम्बर 29 -- यूपी के मैनपुरी में प्रेमसंबंधों पर परिजनों का पहरा पड़ा तो प्रेमी ने जान दे दी। प्रेमी युवक अपनी बहन के घर के बाहर खेत पर पेड़ से लटक गया। युवक को लटका देखा तो लोग जमा हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक ने अपने बहनोई की बहन के साथ मंदिर में शादी की थी। लेकिन इस शादी को मानने के लिए परिजन तैयार नहीं थे। दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम बिघरई निवासी जैनेश कुमार और उनकी पत्नी सुहागिनी गुजरात के सूरत में रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे। जैनेश के साथ में उनकी बहन शिल्पी तथा साला 25 वर्षीय रामबाबू पुत्र बाबूराम निवासी भारापुर याकूबपुर थाना बेला जनपद औरैया भी साथ में रहता था। सूरत में ही रामबाबू और शिल्पी के प्रेमसंबंध हो गए। दोनों ने सूरत से भागकर मंदिर में शादी कर ली। बहन...