संभल, अगस्त 14 -- जीके सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर जन्माष्टमी का त्यौहार भक्ति, उमंग और उत्साह मनाया गया । इस दौरान मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। किंडरगार्टन सेक्शन के नन्हे-मुन्नों ने कृष्ण और सुदामा मित्रता पर आधारित सुंदर मंचन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। राधा और कृष्ण के रूप में सजे इन छोटे बच्चों ने रंगों, आकर्षण और मासूमियत से माहौल मनमोहक बना दिया। कार्यक्रम की रौनक तब और बढ़ गई जब कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने पारंपरिक दही-हांडी फोड़ कार्यक्रम में जोरदार भागीदारी की। छात्र व छात्राओं ने टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया, और उत्साहपूर्ण नारों के बीच मटकी फोड़ कर उत्सव का समापन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...