बरेली, सितम्बर 9 -- बरेली। स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीके सिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों अभिनव, कार्तिकेय ने अंडर-15 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्तिकेय ने अंडर-15 सिंगल्स में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों की उपलब्धि पर विद्यालय की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक पार्थ सत्यावली तथा प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र शर्मा ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में होने वाले खेलों में हमारे विद्यार्थी अनुशासित तरीके से उत्तम प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय के खेल शिक्षक मोहम्मद इसरार को भी उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि हर आयु वर्ग के छात्रों को खेलों के लिए इस तरह तैयार किया जाए कि छात्र न केवल पदक जीते बल्कि उच्च स्तरीय खेल भावना को भी अपने अंदर विकसित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...