पीलीभीत, जनवरी 28 -- मझोला। मदर ज़ुबैदा हायर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे जीके क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह, उमंग एवं आत्मविश्वास के साथ सहभागिता की। प्रतियोगिता को अधिक रोचक एवं प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को हाउस-वाइज विभाजित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट ज्ञान, त्वरित सोच एवं प्रभावशाली प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया। कड़े मुकाबले के बाद ग्रीन हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ब्लू हाउस द्वितीय एवं रेड हाउस तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता की समुचित तैयारी एजाज, प्रसेनजीत गौतम, महेश कुमार एवं अनुकूल सोनकर के कुशल निर्देशन में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन बुशरा...