लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। ग्लोबल इंटर कॉलेज में 30 नवंबर को केवी कंपटीशन क्लासेज द्वारा आयोजित सामान्यज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान गोला प्रशासन और विवेक की वालंटियर टीम ने पैनी निगरानी रखते हुए पूरी परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया। प्रतियोगिता में सफल हुए विद्यार्थियों को रविवार को विवेक कुमार द्वारा पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में ज्ञान, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को बढ़ाती हैं। कार्यक्रम में कोतवाल अम्बर सिंह, श्री श्याम दीवाने सेवा समिति के महामंत्री अजय गुप्ता, अलीम अली फौजी, तथा नगर के विभिन्न विद...