मधुबनी, जून 23 -- बासोपट्टी। बासोपट्टी बाजार स्थित गिरिजा कल्यानेश्वर जियादास महाविद्यालय में सेवानिवृत्त लिपिक अरुण कुमार सिंह के आकस्मिक निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्या वैदेही कुमारी ने की। जहां स्वर्गीय लिपिक के आकस्मिक निधन पर शोकसभा के दौरान महाविद्यालय के कर्मियो ने उनके कार्यकाल की जमकर सराहना करते हुए अपना विचार प्रकट किया। मौके पर महाविद्यालय के रौशन ठाकुर, सूर्य प्रसाद, मुरली प्रसाद, विजय पासवान सहित अन्य ने कहा कि उन्होंने इस कॉलेज में हमेशा अहम भूमिका निभाई है। स्वर्गीय अरुण कुमार सिंह छतौनी गांव के निवासी थे। शोक सभा में मौजूद शिक्षाविद ने उनके प्रति दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की। मौके पर आयोजित शोकसभा में प्रो विनय कुमार पांडेय, सुभाष झा, सूर्य प्रसाद, बलराम कुमार, शिव श...