उन्नाव, अगस्त 14 -- उन्नाव। गंगा जलस्तर बढ़ने के साथ सिंचाई विभाग की ओर से किए गए इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। तटवर्ती इलाकों के गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से लोग पलायन को मजबूर हो रहे हैं। आने जाने के रास्ते पूरी तरह अवरूद्ध हो चुके हैं और लोग नावों से आवागमन के लिए मजबूर हैं। जिले में 84 किलोमीटर लंबाई में गंगा का क्षेत्रफल फैला हुआ है। प्रतिवर्ष तटवर्ती इलाके को बाढ़ से बचाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन हर साल बाढ़ में लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के बाद पानी का बहाव तेज होने से कटान होती है और पानी गांवों में घुसने लगता है। सिंचाईं खंड ने इस वर्ष कटान रोकने के लिए जीओ बैग लगाने व बोल्डर पत्थर डालने पर 21.52 करोड़ के प्रस्ताव भेजे थे। इसके बाद शासन से स्वीकृति मिलने के बाद काम भी कराया गया। इसके ब...