सहारनपुर, दिसम्बर 19 -- चंद्रनगर जैन मंदिर के भव्य पचंकल्याणक महोत्सव के उपरांत परम पूज्य मुनि प्रणम्य सागर महाराज नगर के सभी प्राचीन जिनालयों के दर्शन कर समस्त श्रद्धालुओं को श्री महावीर प्रभु के सत्य अहिंसा, अचौर्य,अपरिग्रह और जीओ और जीने दो के उपदेश को आत्मसात कर आत्म कल्याण की प्रेरणा दी। शुक्रवार को मुनिश्री ने मोहल्ला चौधरियान स्थित नंदीश्वर द्वीप मंदिर में अपने प्रवास के दौरान महान अतिशयपूर्ण श्री चंद्रप्रभु की प्रतिमा के समक्ष ध्यान तप और सामायिक में लीन रहे। मुनिश्री ने जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन से वार्ता की। उन्होंने जैन बाग स्थित प्राचीन जिनालय में विदेह क्षेत्र में स्थित बीस तीर्थंकरों की भव्य प्रतिमाओं के निर्माण का शिलान्यास के लिए कहा। महाराजश्री ने कहा कि पंचम काल में अरिहंत प्रभु की प्रतिमा के समक्ष पूजा, भक्ति,...