प्रयागराज, नवम्बर 1 -- पूर्वी उत्तर प्रदेश व सब एरिया प्रयागराज मुख्यालय के जीओसी मेजर जनरल अमित सोहल ने शनिवार को कैंट हाई स्कूल के छात्रों का एआई के साथ संवाद सुना। जीओसी मेजर जनरल सोहल कैंट हाई स्कूल में गए। जीओसी मेजर जनरल सोहल ने स्कूल में उपलब्ध कराई गई स्मार्ट क्लास की सुविधा का भी अवलोकन किया। मेजर जेनरल सोहल स्कूर परिसर में बनाए गए शूटिंग रेंज और कैंट अस्पताल की व्यवस्था भी देखी। मेजर जनरल सोहल ने देखा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे किस तरह के सवाल एलेक्स एआई से सवाल कर रहे हैं और क्या जवाब मिल रहा है। स्कूल में एआई और स्मार्ट क्लास की मदद से हो रही पढ़ाई की सराहना की। मेजर जनरल सोहल ने स्कूल के छात्रों के साथ संवाद में अनुशासन, समर्पण एवं राष्ट्र सेवा की भावना को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। मेजर जनरल ने स्कूल परिस...