हाजीपुर, नवम्बर 21 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों को दिए जाने वाले बैग एवं नोटबुक के सही ढंग से वितरण नहीं होने पर जीए इंटर विद्यालय हाजीपुर में छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। छात्र इतने आक्रोशित थे कि स्कूल गेट पर हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिए। हालांकि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अंजना सिंह ने नगर थाना की पुलिस को बुलाकर हंगामा शांत करवाया और छात्रों को समझा-बुझाकर हटाया। कई छात्रों ने बताया कि विद्यालय में अनुशासन की घोर कमी है। सभी बच्चे इधर-उधर हमेशा भटकते रहते हैं। वहीं छात्रों का आरोप था कि लड़कियों को किट उपलब्ध करा दी गई है और लड़कों को नहीं दी गई। विद्यालय प्रधानाध्यापक छात्र-छात्राओं के साथ भेदभाव करते हैं। दूसरी ओर प्राचार्य का कहना है कि सरकार की ओर से बच्चों को देने के लिए बैग और कई अन्य ...