हापुड़, दिसम्बर 18 -- रोटरी क्लब जिंदल नगर के तत्वावधान में जीएस अस्पताल में गुरुवार को थैलेसीमिया जांच शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे संस्थान में अध्यनरत छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की पहचान कर उन्हें समय पर जांच उपचार व विशेषज्ञ चिकित्सकीय मार्गदर्शन उपलब्ध कराना था। रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रमेश अग्रवाल ने कहा कि थैलेसीमिया एक गंभीर बीमारी है। जिसकी शादी से पहले पहचान होना बहुत ही आवश्यक है। थैलेसीमिया को माइनर और मैजर भाग में विभाजित किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि यदि पुरूष माइनर व स्त्री माइनर थैलेसीमिया के लक्षण है, तो 25 प्रतिशत सकारात्मक व पुरूष मेजर व स्त्री नकारात्मक तो 50 प्रतिशत सकारात्मक संभावना होती है। किसी भी परिस्थिति में स्त्री और पुरूष...