प्रयागराज, मई 25 -- संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले के 104 केंद्रों पर दो पालियों में कराई गई। सामान्य अध्ययन (जीएस) के प्रश्नपत्र में 100 प्रश्नों में से लगभग दस ऐसे थे जिनके जवाब सीधे दिए विकल्पों में से चुनना था। शेष तकरीबन 90 प्रश्न घुमाकर पूछे गए थे। सिविल सेवा की तैयारी करवाने वाले विशेषज्ञों की मानें तो अर्थशास्त्र के सवाल व्यवहारिक थे, लेकिन लंबे होने की वजह से हल करने में छात्रों को थोड़ा अतिरिक्त समय लगा। पिछले साल की तुलना में अर्थशास्त्र के सवाल कठिन थे। प्राचीन और आधुनिक इतिहास से तो सवाल पूछे गए थे लेकिन मध्यकालीन के प्रश्न नहीं थे। राजनीतिक विज्ञान- संविधान के सवाल धारणा आधारित थे। विज्ञान के भी व्यवहारिक पूछे गए थे। दूसरी पाली में सी-सैट में गणित और रीजनिंग के प्रश्न आसान थे। हालांकि जिन छा...