कोडरमा, जुलाई 7 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोडरमा सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में रविवार को बी. आर. इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह में आर्ट एंड पेंटिंग एग्जीबिशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के 13 सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शमशाद आलम (विभागाध्यक्ष, बी.एड, जे.जे. कॉलेज) उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नवल किशोर सिंह (सेवानिवृत्त शिक्षक), अरविंद सिंह (प्रांत संपर्क प्रमुख, विहिप), अजय अग्रवाल (निदेशक, क्लोरोफिल स्कूल), दिलीप सिंह (जिला संपर्क प्रमुख, आरएसएस), कृष्ण कुमार सिंह (अध्यक्ष, सहोदया) और प्रमोद कुमार शर्मा (सचिव, सहोदय...