संभल, नवम्बर 14 -- चन्दौसी। मॉडल लॉ कॉलेज के ग्राउंड पर चल रहे एसपीएस कप का तीसरा मैच गुरुवार को जीएससीसी व हनुमान राइडर के बीच खेल गया। जिसमें जीएससीसी ने हनुमान राइडर को छह विकेट से हरा दिया। जीएससीसी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हनुमान राइडर की टीम ने 19.03 ओवर में 170 बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें बल्लेबाज ऋतिक शर्मा ने 30 व अरबाज ने 25 रनों का योगदान दिया। जीएससीसी के गेंदबाज मयंक ने 4, दीपक कुशवाह ने 2 और अमित ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएससीसी की टीम ने 16.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें ब्रजेश ने 66 अमित व 28 रनों का योगदान दिया। अंपायर की भूमिका में कुश कुमार रावत और अंकुर ठाकुर ने की। स्कोरिंग रोहित ठाकुर ने की।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार...