कानपुर, दिसम्बर 4 -- जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज एवं एलएलआर (हैलट) अस्पताल में 74 वर्षीय मरीज के प्रोस्टेट कैंसर का निदान किया गया। मरीज रामदयाल डेढ़ वर्ष से मूत्र प्रवाह में कमी और बार-बार मूत्र की समस्या से पीड़ित थे। चिकित्सकीय जांच में प्रोस्टेट कैंसर का पता चला था। लिहाजा, चिकित्सकों ने ऑपरेशन का निर्णय लिया था। जटिल सर्जरी जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व वरिष्ठ सर्जन डॉ. संजय काला के नेतृत्व में हुआ। लैप्रोस्कोपिक रैडिकल प्रोस्टेक्टॉमी विद लिम्फ नोड रिसेक्शन तथा यूरेथ्रल रिपेयर के जरिए ऑपरेशन किया गया। करीब चार घंटे तक ऑपरेशन चला। उन्नत तकनीक से सफल ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. अनिल जे बैद, डॉ. मयंक गुप्ता, डॉ. आलोक यादव जेआर 3, डॉ. सुमित सिंह जेआर 3, डॉ. काफिलुर रहमान जेआर 1 तथा डॉ. दिशा गुलाटी जेआर 1 के अलावा एनेस्थीसिया की डॉ. नेह...