कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। जीएसवीएम ऑडिटोरियम में पैरा एसटू द्वारा पैरा टीटू के लिए फ्रेशर पार्टी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि प्रिंसिपल डॉ.संजय काला रहे। उन्होंने उद्बोधन में एमबीबीएस छात्रों के उत्तम चरित्र, क्लास में रेगुलर उपस्थिति व सीनियर्स का उचित सम्मान व आपस में प्रेम व्यवहार के साथ सुंदर माहौल निर्मित करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पैरा टीटू के छात्रों द्वारा वंदना के बाद हॉलीवुड के नए एवं पुराने गानों पर डांस की कई सुंदर प्रस्तुतियां दी गईं। कल्चरल सेक्रेट्री प्रमोद कुमार ने भोजपुरी गीतों की पेशकश कर समां बाध दिया। बॉलीवुड गीतों पर डीजे की धमक पर फ्रेशर ही नहीं बल्कि डॉक्टर भी जमकर झूमे। फ्रेशर्स पार्टी में मेडिकल कॉलेज का माहौल अलग ही नजर आया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ.ऋचा गिरि, डॉ.सुनीति पां...