कानपुर, अक्टूबर 6 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को आईएचएटी की ओर से रीजनल रिसोर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. रेनू गुप्ता व आरआरटीसी प्रभारी डॉ. शैली अग्रवाल को दिया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज ने जिले के अस्पतालों, सीएचसी आदि जैसे स्वास्थ्य केंद्रों के मार्गदर्शन और मेंटरिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राचार्य ने कहा कि मेडिकल कॉलेज लगातार समाज की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...