कानपुर, दिसम्बर 1 -- डिस्चार्ज हो चुके मरीजों को फोन कर फीडबैक लिया वार्ड में एक कर्मचारी बिना ड्रेस मिला उसे दी चेतावनी कानपुर। जीएसवीएम के प्रिंसिपिल डॉ.संजय काला, चिकित्सा अधीक्षक विनय कुमार व कैंपस प्रभारी डॉ.अनुराग राजौरिया ने सोमवार सुबह हैलट अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। यह सभी इमरजेंसी, ब्लडबैंक व वार्ड नंबर 1, 5, 6 और 10 में पहुंचे और पूर्व निर्देशित कार्यों की समीक्षा की। फीडबैक जानने के लिए डिस्चार्ज हो चुके मरीजों को फोन कर फीडबैक लिया। बातचीत में मरीजों ने कोई शिकायत नहीं की साथ ही बेहतर इलाज के लिए आभार व्यक्त किया। प्रबंधन ने बताया कि संदीप राठौर, लखन गुप्ता, कार्तिकेय, ममता, अंकित, यासमीन, प्रिंस व छोटेलाल को कॉल की गई। अंतिम तीन लोगों ने कॉल नहीं रिसीव की। प्राचार्या ने बायो मेडिकल वेस्ट, साफ-सफाई, दवाईयों की उपलब्धता, फा...